04-Nov-2023 10:06 PM
7671
भोपाल, 04 नवंबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने या उनके खिलाफ कार्य करने के आरोप में आज 35 नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देश पर प्रदेश संगठन ने यह कदम उठाया है। भाजपा ने श्योपुर के बिहारी सिंह सोलंकी, मुरैना के रुस्तम सिंह और राकेश सिंह गुर्जर, अटेर से मुन्ना सिंह भदौरिया, लहार से रसाल सिंह, चाचौड़ा से श्रीमती ममता मीणा, टीकमगढ़ से के के श्रीवास्तव, राजनगर से घासीराम पटेल, मलहरा से करन लोधी, निवाड़ी से नंदराम कुशवाह, दमोह से शिवचरण पटेल और गुन्नौर (अजा) से श्रीमती अनीता बागरी को निष्कासित किया है।...////...