01-Sep-2023 03:53 PM
3459
वाशिंगटन, 01 सितंबर (संवाददाता) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की नयी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ आधिकारिक बैठक की योजना नहीं हैं।
एनबीसी ब्रॉडकास्टर ने शुक्रवार को अमेरिकी प्रशासन के अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट दी है।
अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक नयी दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में श्री जिनपिंग के आने की उम्मीद है और अगर वह सम्मेलन में शामिल होते हैं, तो भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत औपचारिक अभिवादन और प्रसन्नता के आदान-प्रदान तक ही सीमित रहेगा।
श्री बाइडेन और श्री जिनपिंग हालांकि आने वाले महीनों में सैन फ्रांसिस्को में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) सम्मेलन के मौके पर बैठक कर सकते हैं, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
अमेरिका की वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने मीडिया को बताया, “मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगर श्री जिनपिंग (एपेक सम्मेलन में) आएंगे तो यह उपयोगी होगा।”
जी-20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर तक भारत की राजधानी नयी दिल्ली में आयोजित किया जाएगा जबकि एपेक इकोनॉमिक लीडर्स वीक नवंबर में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में होगा।...////...