31-Aug-2023 05:33 PM
2761
जोहान्सबर्ग, 31 अगस्त (वार्ता/स्पूतनिक) दक्षिण अफ्रीका की राजधानी जोहान्सबर्ग में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से कम से कम 73 लोगों की मौत हो गयी है और 52 अन्य झुलस गए हैं।
जोहान्सबर्ग आपातकालीन प्रबंधन सेवाओं के प्रवक्ता रॉबर्ट मलाउदज़ी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
इससे पहले दिन में, श्री मलाउदजी ने कहा ,“ दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े शहर में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से कम से कम 63 लोग मारे गए और 43 अन्य झुलस गए।”
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’, पर कहा, 'इस हादसे में 73 लोगों की मौत हो गई है और 52 लोग झुलस गए हैं। खोज और बचाव अभियान जारी है।'
श्री मलाउदज़ी ने दिन की शुरुआत में बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने एक्स पर यह भी कहा कि अग्निशमन और बचाव दल घटनास्थल पर काम कर रहे हैं।
इस बीच, साउथ अफ्रीकन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ने बताया कि आग पांच मंजिला इमारत में लगी थी, जिसमें लोग अवैध रूप से रह रहे थे।...////...