बारह लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किये चारों धाम में दर्शन
23-May-2022 09:40 PM 4650
देहरादून 23 मई (AGENCY) उत्तराखंड स्थित पवित्र हिन्दू तीर्थ स्थल श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री, श्री केदारनाथ और श्री बद्रीनाथ में सोमवार शाम तक कुल 12 लाख 1518 (12,01,518) भक्तों ने दर्शन लाभ प्राप्त किये हैं। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डाक्टर हरीश गौड़ ने आज शाम बताया कि श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि आठ मई से 22 मई शाम तक कुल 2,81,584 और श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि छह मई से 22 मई शाम तक 2,98,234 भक्तों ने दर्शन किये हैं। इस तरह कुल 5,79,818 भक्त यहाँ दर्शन कर चुके हैं। दूसरी ओर, उत्तरकाशी जनपदान्तर्गत, स्थित श्री गंगोत्री मन्दिर समिति के प्रतिनिधि के अनुसार, तीन मई को कपाट खुलने के बाद सोमवार शाम चार बजे तक कुल 1,82,677 और इसी दिन श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद से आज शाम तक 1,32,870 श्रद्वालुओं ने दर्शन किये हैं। इस तरह इन दोनों धामों पर अभी तक कुल 3,20,947 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये हैं। इस तरह चारों धामों में कुल 12,01,518 ने दर्शन किये हैं। उल्लेखनीय है कि केदारनाथ-बदरीनाथ मन्दिरों के आंकड़े नेटवर्क न होने के कारण लगभग एक दिन बाद उपलब्ध हो पाते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^