बच्चों से भरा स्कूल बस डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरा, 35 बच्चे घायल
22-Dec-2024 08:15 PM 7344
कुशीनगर 22 दिसम्बर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले क्षेत्र में सोमवार को तुर्कपट्टी के पास फाजिलनगर ब्लॉक में एक बच्चों से भरा बस डिवाइडर से टकराकर खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में 35 बच्चे घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस बिहार के सिवान जिले के धनौती थाना क्षेत्र के एम स्टडी प्वाइंट संस्था से शैक्षिक भ्रमण के लिए कुशीनगर जिले के लिए निकली थी। जैसे ही कुशीनगर के फाजिलनगर ब्लॉक में तुर्कपट्टी के पास पहुंचा बस चालक के संतुलन खोने से बस डिवाइडर से टकराकर खाई में जा गीरा। बस में 35 छात्र और 5 अध्यापक मौजूद थे।बस खाई में गिरते ही तुरंत वहां भीड़ इकट्ठा हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 108 और 112 पर कॉल करके दिया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर 108 एम्बुलेंस पहुंची।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^