मुरादाबाद:नकली नोट छापने वाले गिरोह के तीन लोग गिरफ्तार
22-Dec-2024 07:22 PM 8913
मुरादाबाद, 22 दिसंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो लाख 74 हज़ार 550 रुपये की नक़ली करेंसी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने रविवार को बताया कि पिछले कुछ समय से पुलिस को नकली नोट छापने की शिकायतें मिल रही थीं। थाना सिविल लाइंस और मझौला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 22 दिसंबर को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जयंती पुर चौकी क्षेत्र के ऊंचा टीला के समीप एक मकान में छापा मारकर वहां से मझौला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर निवासी आदिल, राजा का सहसपुर थाना बिलारी निवासी मौहम्मद नाजिम तथा शबाब अख्तर उर्फ राहुल निवासी काले बाबा के मैदान समीप नई आबादी, जयंतीपुर थाना मझौला जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लाख 74 हज़ार 550 रुपये की जाली करेंसी, 13 सीट प्रिंटेड व तीन हजार 500 के असली नोट, तीन मोबाइल, एक प्रिंटर, स्कैनर मशीन,चार काग़ज़ कटर, तीन पैमाना स्टील, दो चौकोर ट्रांसपेरेंट शीशे,16 ड्राइंगबुक, एक एक्सटेंशन बोर्ड, तीन चमकीले ग्रीन टेप बरामद किए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^