28-Feb-2022 09:53 PM
1715
पटना, 28 फरवरी (AGENCY) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2022-23 के राज्य बजट पर अपनी कहा कि यह बजट आर्थिक विकास को गति देने के साथ-साथ लोक कल्याणकारी है।
श्री कुमार ने सोमवार को यहां कहा कि यह एक विकासशील बजट है। यह बजट विकास दर को और गति देगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-23 के कुल बजट व्यय का आकार 2,37,691.1885 करोड़ रूपये है, जिसमें राज्य के विकास योजना मद में 1,00,230.25 करोड़ रूपये एवं स्थापना और प्रतिबद्ध व्यय मद में 1,37,460.94 करोड़ रूपये है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट में शिक्षा विभाग के लिए 39,191.87 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य विभाग के लिये 16,134.39 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास के लिये 15,456.47 करोड़ रुपये, गृह विभाग के लिये 14,372.76़ करोड़ रुपये तथा ऊर्जा विभाग के लिये 11,475.97 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है।
श्री कुमार ने कहा कि इस बजट से कुल प्राप्ति 2,37,891.94 करोड़ रुपये अनुमानित है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-23 का अनुमानित राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 7,45,310 करोड़ रुपये है और 2022-23 का अनुमानित राजस्व बचत 4,747.84 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में पिछले वर्ष की तुलना में पूॅजीगत व्यय 11 प्रतिशत अधिक है। इससे रोजगार सृजन में मदद मिलेगी और आधारभूत संरचनाओं का भी सृजन होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान बजट छह सूत्रों- स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग एवं उद्योग में निवेश, कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र, आधारभूत संरचना (ग्रामीण एवं शहरी) तथा विभिन्न वर्गों के कल्याण पर आधारित है, जो राज्य सरकार का लक्ष्य है। इस बजट में पूर्व से चली आ रही सात निश्चय-1 की योजनाओं को पूर्ण करने तथा सात निश्चय-2 की निर्धारित योजनाओं की स्वीकृति एवं क्रियान्वयन का लक्ष्य रखा गया है एवं इसके लिये राशि की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि इस बजट के माध्यम से राज्य के सभी समुदाय एवं सभी वर्गों का विकास संभव हो सकेगा।...////...