27-Feb-2022 11:52 PM
7649
चंडीगढ़ 27 फरवरी (AGENCY) हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी - जननायक जनता पार्टी गठबंधन सरकार अध्यापकों व लेक्चरर की नियमित भर्ती करने की बजाय उन्हें ठेके पर रखने की तैयारी में जुट गई है और मांग की कि भर्तियां नियमित आधार पर होनी चाहिए।
कुमारी शैलजा ने मीडिया को आज जारी बयान में कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में इस समय 46, 459 पद खाली पड़े हैं जिनमें से पीजीटी के 14 हजार, टीजीटी के 20 हजार व प्राथमिक शिक्षकों के 4800 पद हैं।
उन्होंने कहा कि इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मनोहर लाल खट्टर सरकार बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने में विफल साबित हो रही है।
कुमारी शैलजा ने कहा कि कुल मिलाकर देखा जाए तो स्कूलों में स्वीकृत पदों के मुकाबले 32 प्रतिशत पद खाली हैं। जबकि, सबसे ज्यादा टीजीटी, व पीजीटी के पद खाली हैं। टीजीटी के तो 55 प्रतिशत तक पद रिक्त पड़े हैं। अब इन पदों को ठेके पर भरने की तैयारी है, जो सरासर गलत है और शिक्षा के निजीकरण का प्रयास है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी प्रदेश के सभी 172 सरकारी कॉलेजों में वर्कलोड के अनुसार 7559 प्रोफेसर/लेक्चरर होने चाहिए, लेकिन स्वीकृत पद सिर्फ 5068 ही हैं। जबकि, करीब 3600 लेक्चरर/प्रोफेसर ही सेवारत हैं।
उन्होंने खाली पड़े पदों को जल्द और नियमित भर्तियों से भरने की मांग की।...////...