बजट किसानों की आय बढाने के साथ कृषि क्षेत्र को लाभकारी बनाने में मददगार साबित होगा-चौधरी
01-Feb-2022 11:17 PM 8363
बाड़मेर 01 फरवरी (AGENCY) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने संसद में आज पेश हुए बजट 2022 को कृषि एवं किसान हितेषी बताते हुये कहा कि बजट में हुए कई एलान किसानों की आय बढ़ाने के साथ ही कृषि क्षेत्र को लाभकारी बनाने में मददगार साबित होंगे। श्री चौधरी ने अपनी बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि 2021-22 में फसल का संरक्षण कर के किसानों के खातों में 2.37 लाख करोड़ रुपये की एमएसपी ट्रांसफर की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह बजट निश्चित रूप से भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ प्रगति पथ पर नई ऊँचाइयाँ प्रदान करने में पूर्ण रूप से सहायक सिद्ध होगा तथा देश को परम वैभव तक पहुँचाने का अच्छा वातावरण बनाएगा। श्री चौधरी ने कहा कि जैविक खेतीको बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही किसानों को डिजिटल और हाईटेक सुविधाओं को देने के लिए सरकार पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी पीपीपी पर काम करेगी। नाबार्ड के जरिए एग्रिकल्चर से जुड़े स्टार्टअप और रूरल एंटरप्राइज को फाइनेंस किया जाएगा, जो खेती से जुड़े होंगे। उन्होंने कहा कि 40 हजार करोड़ रुपये के एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड से किसानों की जिंदगी आसान होगी। उन्हें फसल बेचना, उसका पैसा लेना, एफपीओ के माध्यम से कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण एवं मार्केटिंग सहित किसान तक अन्य कृषि हितेषी योजनाओं की पहुंच आसानी से होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^