कल्ला ने किया एसएमसी/एसडीएमसी सदस्यों के साथ किया संवाद
31-Jan-2022 10:44 PM 2005
जयपुर 31 जनवरी (AGENCY) राजस्थान में शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने प्रदेश के सभी 301 ब्लॉक की विद्यालय प्रबन्ध समितियों तथा विद्यालय विकास एवम प्रबन्ध समितियों के सदस्यों से आज वर्चुअल संवाद किया। डा कल्ला ने यहां शिक्षा संकुल में आयोजित संवाद कार्यक्रम में समिति सदस्यों से उपलब्धियों, विभिन्न योजनाओं के संचालन में समिति की भूमिका, विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, शिक्षकों की उपलब्धता व नियमित अध्यापन, बच्चों के लिए खेल मैदान व मंच की उपलब्धता व मिड डे मील योजना के क्रियान्वन के बारे में जानकारी ली। इस दौरान डॉ. कल्ला ने समिति सदस्यों को नियमित रूप से बैठकें आयोजित करने, सक्रिय सदस्यों को जोड़ने, विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का विकास करने, अभिभावकों तथा स्थानीय लोगों की विद्यालय के विकास में सहभागिता सुनिश्चित करने व विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यालयों के आधारभूत ढांचे के विकास हेतु भामाशाहों तथा पूर्व विद्यार्थियों को सहयोग हेतु प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया। डॉ. कल्ला ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को एसएमसी/एसडीएमसी सदस्यों के साथ मिलकर आगामी तीन महीनों में सामुदायिक सहभागिता से विद्यालयों के विकास के लिए अगले 25 वर्षों का मास्टर प्लान तैयार करने हेतु दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम में शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने विद्यालय विकास के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों में समितियों के योगदान के बारे में जानकारी ली।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^