24-Jul-2024 12:55 AM
2196
भुवनेश्वर, 23 जुलाई (संवाददाता) बीजू जनता दल (बीजद) सुप्रीमो एवं ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने देश में राज्य के महत्वपूर्ण योगदान के बावजूद बजट में ओडिशा की लगातार उपेक्षा पर मंगलवार को निराशा व्यक्त की।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आज संसद में पेश किये गये केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में श्री पटनायक ने कहा , “राजग सरकार 10 साल से अधिक समय से सत्ता में है और हर बजट में ओडिशा सहित पूर्वी भारत पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही जाती है। पिछले कई सालों में ओडिशा के लिए कुछ भी खास नहीं रहा और यह बजट भी हमारे लिए निराशाजनक रहा है , हालांकि हम विस्तृत जानकारी का इंतजार करेंगे।" उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)ने ओडिशा के लोगों से वादा करते हुए अपने घोषणापत्र में राज्य के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा शामिल किया था लेकिन बजट में इस वादे पर विचार नहीं किया गया है, जबकि आंध्र प्रदेश और बिहार के लिए करोड़ों रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की गई है। इसके अलावा केंद्र सरकार के पास वर्षों से लंबित कोयला रॉयल्टी के संशोधन की मांग को खारिज कर दिया गया है जिससे राज्य को हर साल हजारों करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा।...////...