बंगाल में कोरोना का बढ़ता खौफ, 21 हजार से अधिक नये मामले
11-Jan-2022 11:22 PM 7652
कोलकाता 11 जनवरी (AGENCY) पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते खौफ के बीच मंगलवार को 21 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए वहीं 19 लोग मरीज अपनी जान गंवा बैठे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक महानगर कोलकाता में सबसे अधिक 6565 नये मामले सामने आये। इसके बाद जिलेवार उत्तरी 24 परगना में 4016 , हावड़ा में 1865 , दक्षिणी 24 परगना में 1435 तथा हुगली में 1305 मामले दर्ज किये गये। नये मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17 लाख 95 हजार 430 हो गया है जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 19,936 हो गयी है। अभी यहां एक लाख 02 हजार 236 सक्रिय मामले हैं।राज्य सरकार ने विभिन्न जिलों के कुछ इलाकों में लॉकडाउन लगा दिया है वहीं कई इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन चिन्हित किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^