मोदी ने की बोम्मई के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना,एक और मंत्री कोरोना संक्रमित
11-Jan-2022 08:46 PM 3932
बेंगलुरु, 11 जनवरी (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से मंगलवार को बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री बोम्मई सोमवार को हल्के लक्षण के साथ कोरोना संक्रमित पाये गये थे। उन्होंने ट्वीट किया,“मेरी गहरी चिंता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद। आपकी शुभकामनाओं से मैं जल्द ही स्वस्थ हो जाऊंगा तथा और अधिक उर्जा के साथ लोगों की सेवा करने के लिए मुझे शीघ्र स्वस्थ होने में मदद करेंगी।” श्री बोम्मई ने होम क्वारंटाइन से ही राज्य में कोविड की समस्या के समाधान के लिए वरिष्ठ अधिकारियों और तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ वर्चुअल बैठक की। वह वर्चुअल रूप से दिवंगत प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि में भी शामिल हुए। इस बीच कर्नाटक के कानून और संसदीय कार्य मंत्री जेसी मधुस्वामी भी हल्के लक्षण पाये जाने के बाद कोरोना संक्रमित पाये गये। उन्होंने कहा कि वह ठीक हैं और होम क्वारंटाइन में हैं। उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम को कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नलिन कुमार कतील तथा पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता एचएम रेवन्ना भी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने कोरोना वायरस से संक्रमित मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से संपर्क में आने के बाद दो दिनों के लिए खुद को आइसोलेट कर लिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को ट्वीट किया,“चूंकि मैं मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से शुरूआती संपर्क में हूं, जो कोविड -19 से संक्रमित पाये गये हैं। इसलिए मैने अगले दो दिनों के लिए खुद को आसोलेट कर लिया है।” डॉ सुधाकर पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और उन्हें कोई लक्षण नजर नहीं आया है। उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया है तथा वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से शारीरिक रूप से उनसे मिलने से अभी बचने के लिए आग्रह किया है साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर उनकी जांच निगेटिव आती है तो वह बुधवार से अपना नियमित काम फिर से शुरू कर देंगे। राज्य में सोमवार को सकारात्मकता दर 7.77 प्रतिशत रहा तथा 11,698 नए मामले सामने आए थे, जिनमें से सिर्फ बेंगलुरु में ही 9,221 मामले दर्ज किए गए थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^