बंगाल में उद्योगपतियों के कारोबार के लिए केंद्र के सहयोग की जरुरत: ममता
20-Apr-2022 07:14 PM 1951
कोलकाता, 20 अप्रैल (AGENCY) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि बंगाल में उद्योगपतियों को कारोबार के लिए केंद्र से सहयोग की आवश्यकता है । सुश्री बनजी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से अपील करते हुए कहा कि केंद्र से सहयोग मिलने की बात कही ताकि बंगाल में उद्योगपतियों को कारोबार करने में कोई परेशानी न हो। उन्हाेंने कहा , “ बंगाल का मतलब है कारोबार। आप (उद्योगपति) यहां आकर कारोबार कीजिए। सरकार हमेशा आपके साथ खड़ी है। मेरा एकमात्र मकसद रोजगार है। हमारी युवा पीढ़ी बेहद प्रतिभाशाली है। बंगाली बच्चे दुनिया भर के अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। यहां कारोबार करते वक्त आप देख पाएंगे कि हम सभी, सभी धर्म के लोग एक परिवार की तरह मिल-जुलकर रहते हैं।” उन्होंने कहा, 'बंगाल आने पर आपको पता लगेगा कि आप भी हमारे ही परिवार का एक हिस्सा हैं। औद्योगिक विकास के लिए मेरे सफर की शुरुआत आज से हुई।' सुश्री बनर्जी ने कहा, 'हम हमेशा टू सिस्टर पॉलिसी का अनुसरण करते हैं। एक तरफ राज्य में उद्योगों का विकास होगा और दूसरी तरफ कृषि क्षेत्र में भी बरक्कत आएगी।' मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से कहा, 'हमने विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार किया है। हमारी टीम महिला सशक्तिकरण में विश्वास करती है। हमारा ध्यान निवेशकों पर है ताकि वे आराम से व्यापार कर सके। किसी भी तरह के प्रतिबंध का समर्थन यहां नहीं किया जाएगा ताकि उद्योगपतियों को कारोबार करने में कोई दिक्कत न आए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^