बीएमसी ने परिवार को सौंपी लता मंगेशकर के अस्थियां
07-Feb-2022 08:23 PM 4945
मुंबई, 07 फरवरी (AGENCY) बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने सोमवार को स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के ‘अस्थि कलश’ को उनके परिवार को सौंपा गया। स्वर साम्राज्ञी लता जी का रविवार शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया था जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, अन्य गणमान्य मंत्री तथा हजारों की संख्या में उनके प्रशसकों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। स्वर कोकिला एवं भारतरत्न लता मंगेशकर (92) का कल सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था। बीएमसी के सहायक आयुक्त किरण दिघवकर ने पत्रकारों से कहा “हमने आज सुबह स्वर सम्राज्ञी लताजी की अस्थि कलश उनके भाई एवं संगीतकार ह्रदयनाथ मंगेशकर के बेटे आदीनाथ मंगेशकर को सौंप दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^