25-Jul-2023 10:50 PM
4416
कोलकाता, 25 जुलाई (संवाददाता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जितना अधिक भारत के बारे में बात करती है, उतना ही अधिक वे हमारे देश के नाम पर कीचड़ उछालने की कोशिश करती है।
सुश्री बनर्जी ने कहा, "जितना अधिक भाजपा भारत के बारे में बात करती है, उससे अधिक वे हमारे देश के नाम पर कीचड़ उछालने की कोशिश करते हैं। हमें विश्वास होगा कि उन्हें भारत नाम और भी अधिक पसंद आ रहा है।" उन्होंने ने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री को धन्यवाद, मेरा मानना है कि उन्हें हमारे गठबंधन का नाम भारत पसंद है। वास्तव में, मुझे लगता है कि उन्होंने हमारा नाम भी स्वीकार कर लिया है। इतना ही नहीं, यहां तक कि आम जनता ने भी नाम स्वीकार कर लिया है और बहुत स्वागत कर रही है।"
मुख्यमंत्री बनर्जी से आज जब मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री हर समय जब भी कोई बात करते हैं, तो आपके गठबंधन का ‘इंंडिया’ का जिक्र करते हैं, इस बारे में आपको क्या कहना है, तो सुश्री बनर्जी ने सवाल उठाया, "जब भारतीय क्रिकेट टीम खेलती है, तो क्या हम टीम को 'इंडिया, इंडिया' के अलावा किसी अन्य नाम से बुलाते हैं?" उन्होंने कहा, "यह हमेशा 'टीम इंडिया' होती है। जब हम अपनी मातृभूमि के बारे में बात करते हैं, तो हम गर्व से भारत कहते हैं।"
उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमारे गठबंधन का नाम - भारत पसंद है। उन्होंने हमारे नाम को पूरे दिल से स्वीकार भी कर लिया है।...////...