भाजपा ने ऐतिहासिक लाल चौक से ‘तिरंगा बाइकर्स रैली’ को दिखाई हरी झंडी
25-Jul-2022 11:54 PM 6492
श्रीनगर 25 जुलाई (AGENCY) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक से पहली ‘तिरंगा बाइकर्स रैली’ को हरी झंडी दिखा कर कारगिल के लिए रवाना किया। वर्ष 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा द्वारा रैली का आयोजन किया गया है और इसका समापन 26 जुलाई को द्रास में युद्ध स्मारक पर होगा। पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार को कारगिल विजय दिवस मनाया जाएगा। ऐतिहासिक लाल चौक से भाजपा की रैली का राजनीतिक महत्व है। शहर के केंद्र में स्थित घंटाघर कश्मीरी अलगाववादियों का गढ़ हुआ करता था। इस रैली में देश भर से लगभग 300 बाइकर्स ने भाग लिया, जिसे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग, जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना तथा भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने लाल चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शांतिपूर्ण रैली सुनिश्चित करने के लिए लाल चौक के आसपास भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। लाल चौक की ओर जाने वाले रास्तों को प्रशासन ने सील कर दिया था। रैली पर नजर रखने के लिए पुलिस ने मानव रहित हवाई वाहनों को भी तैनात किया था। रीगल चौक से हरि सिंह हाई स्ट्रीट तक की सड़कों को बंद कर दिया गया था और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी गलियों और सड़कों पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। रीगल चौक से हरि सिंह हाई स्ट्रीट तक की अधिकांश दुकानें, इसके अलावा आसपास के एक-दो स्कूल भी बंद रहे। समारोह के दौरान लाल चौक में दुकानदारों ने धीरे-धीरे अपनी दुकानें खोल दीं। लाल चौक पर आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। नेताओं ने कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित लोगों को भी संबोधित किया और इस कार्यक्रम को ‘लंबे समय से पोषित सपना जो अब सच हो गया है’ के रूप में वर्णित किया। श्री तरूण चुग ने सभा को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर के दो परिवारों-अब्दुल्ला और मुफ्ती पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “इन दोनों परिवारों ने 70 साल शासन किया और उन्होंने श्रीनगर को आतंकवाद की राजधानी बनाया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे पर्यटन राजधानी बनाया है।” उन्होंने कहा कि सुश्री महबूबा मुफ्ती यहां से कुछ गज की दूरी पर रहती हैं। उन्होंने कहा था कि अगर आप (अनुच्छेद) 370 हटाते हैं तो कोई तिरंगा नहीं फहराएगा। मैं उन्हें लाल चौक आने और कश्मीर के निवासियों को तिरंगा पकड़े हुए देखने के लिए कहना चाहता हूं।” उन्होंने कहा,“इन दोनों परिवारों ने दावा किया कि अनुच्छेद 370 को निरस्त नहीं किया जा सकता है, लेकिन प्रधानमंत्री ने इसे संभव बनाया।” उन्होंने आरोप लगाया कि अब इन दोनों परिवारों ने हाथ मिला लिया है और एक ‘गुप्कर गिरोह’ बना लिया है। भाजपा नेता ने कहा,“ श्री अब्दुल्ला और उनके बेटे और मुफ्ती एवं उनके बेटे केवल जहरीले बयान दे रहे हैं।” रैली को संबोधित करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के नेता व सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा,“हम आजादी का अमृत महा उत्सव के ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। कश्मीर के ऐतिहासिक लाल चौक से शुरू हो रही कारगिल विजय दिवस तिराना यात्रा कल कारगिल में समाप्त होगी।” उन्होंने कहा कि यह आयोजन ऐतिहासिक है क्योंकि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद ऐतिहासिक लाल चौक पर पहली बार राजनीतिक रैली हो रही है। उन्होंने कहा, “मैं इस समय यहां आकर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं कि युवा मोर्चा ने इस रैली को सफलतापूर्वक आयोजित किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^