04-Dec-2021 10:25 PM
1787
झांसी 04 दिसंबर (AGENCY) उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने शनिवार को वीरांगना नगरी झांसी में कहा कि यूं तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हमेशा से समाज के हर वर्ग का साथ दिया है लेकिन व्यापारी और उद्यमी उसकी मूल पूंजी है।
प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने यहां भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का मंडलीय व्यापारिक सम्मेलन 05 दिसंबर को दीनदयाल सभागार में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश वित्त मंत्री सुरेश खन्ना रहेंगे। इसके अलावा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी सलिल विश्नोई समेत तमाम व्यापारी नेता उपस्थित रहेंगे।
इस दौरान व्यापारी वर्ग की भाजपा से नाराजगी को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में श्री गर्ग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और पूर्व में जनसंघ व्यापारियों, उद्यमियों और सभी दुकानदारों की समस्या और कठिनाइयों को दूर करने के लिए हमेशा से प्रयासरत रहे हैं। वैसे तो भारतीय जनता पार्टी सभी वर्गो की साथी है परंतु व्यापारी और उद्यमी वर्ग उसकी मूल पूंजी है । इस वर्ग ने भी हमेशा भारतीय जनसंघ व भारतीय जनता पार्टी का खुला साथ दिया है।
उन्होंने कहा कि देश को चलाने के लिए 60 प्रतिशत राजस्व व्यापारियों के द्वारा आता है। लोगों ने उनका अनैतिक उपयोग किया जबकि भाजपा ने कोरोना काल में भी 45 हजार करोड़ के उद्योग स्थापित किए। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए संकल्पित हैं। उसी के लिए देश को 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया जाना तथा प्रत्येक भारतवासी को आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से जुड़ना देश के विकास व व्यापारिक उन्नति और औद्योगिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है जिसके लिए देश के सभी जनमानस, उद्यमियों और व्यापारियों वर्ग को इस संकल्प को अपना संकल्प बनाने की आवश्यकता है। भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के पिछड़ेपन को दूर करके व्यापारिक और औद्योगिक प्रगति की दृष्टि से प्रथम स्थान पर लाने के लिए प्रयासरत है। इसके चलते सबसे बड़ा गरीब और बेरोजगारी से ग्रस्त प्रदेश को डूइंग बिजनेस के अंतर्गत आज देश में द्वितीय स्थान दिलाने में सफलता पाई। प्रथम स्थान पर लाने के लिए हमारे मुखिया और भाजपा नेतृत्व पूरी तरह से तैयार है ।
प्रदेश और देश के औद्योगिक विकास के लिए जिन महत्वपूर्ण निर्णयों की आवश्यकता है उनको पूरा करने का काम सरकार कर रही है। सर्वप्रथम सुरक्षा और कानून व्यवस्था को ठीक करने का काम, गुंडाराज को समाप्त करने का काम,बाहुबली और माफियाओं द्वारा चौथ रंगदारी वसूली तथा व्यापारियों का उत्पीड़न और अपहरण जैसी घटनाओं को बंद करने का काम किया है। बिजली की व्यवस्था को सुधार कर व्यापार व औद्योगिक प्रगति का रास्ता बनाया है। अफसरशाही के भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए सभी व्यवस्थाएं ऑनलाइन किए जाने के माध्यम से अंकुश लगाने के लिए सरकार का विकास की दृष्टि से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और व्यापारिक उद्यमी समस्याओं को दूर करने की दृष्टि से 05 दिसंबर को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के तत्वाधान में मंडलीय व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, जमुना प्रसाद कुशवाहा,मनमोहन गेड़ा, दीपक हिरवानी जिला संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ, संजय चड्डा, दीपक बंटी वशिष्ठ, दीपक बिरयानी आदि उपस्थित रहे।...////...