कानपुर में अवसादग्रस्त डाक्टर ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या की
03-Dec-2021 10:45 PM 2493
कानपुर, 03 दिसंबर (AGENCY) कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब अवसादग्रस्त एक डाक्टर के हाथों उसकी अपनी पत्नी और दो बच्चों की कथित हत्या किये जाने की खबर फैली। पुलिस के अनुसार इलाके के एक डाक्टर द्वारा अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या का मामला सामने आया है। वारदात के बाद आरोपी ने अपने छोटे भाई को फोन करके घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद से डाक्टर फरार है। यह घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के डिवीनिटी अपार्टमेंट की है। इसके फ्लैट संख्या 501 में डा सुशील कुमार अपनी पत्नी चंद्रप्रभा और बेटी खुशी (16) तथा बेटे शिखर (18) के साथ रहते हैं। शुक्रवार की शाम डा कुमार ने आवास विकास कालोनी निवासी अपने भाई सुनील कुमार को फोन पर बताया कि उसके गंभीर रूप से अवसाद पीड़ित होने की सूचना पुलिस को दे दी जाये। इतना कह कर डा कुमार ने फोन काट दिया। इसके बाद सुनील ने दोबारा कॉल की लेकिन, डा कुमार ने फोन नहीं उठाया। इस पर सुनील भाई के घर पहुंचा और दरवाजे को खटखटाने पर दरवाजा नहीं खुला। सुनील ने पड़ोसियों और पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर जब खुलवाया तो घर के अंदर खून से लथपथ चंद्रप्रभा का शव पड़ा था। दूसरे कमरे में बच्चों का भी शव पड़ा था। पुलिस ने मृत के शव के पास ही हथौड़ा भी बरामद किया जिस पर खून लगा था। पुलिस का शक है कि डाक्टर ने हथौड़े से पत्नी की हत्या की जबकि दोनों बच्चों की हत्या गला दबाकर किये जाने का अंदेशा है। डॉक्टर फरार है। इस वारदात के बाद अपार्टमेंट और आसपास के इलाके में दहशत फैल गयी। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस अपार्टमेंट में रहने वालों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक डायरी भी बरामद की गयी है जिसमें वारदात से जुड़ी बातों का जिक्र है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^