भारत को आर्थिक महाशक्ति बनने में नवाचार से मदद : प्रधान
01-Oct-2022 09:37 PM 4442
हैदराबाद 01 अक्टूबर (संवाददाता) केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि नवाचार और उद्यमिता भारत को एक आर्थिक महाशक्ति तथा ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था बनने में मदद करेगी। श्री प्रधान ने यहां ग्लोबल पीस ऑडिटोरियम, ब्रह्मा कुमारी शांति सरोवर, गाचीबोवली में आयोजित हैदराबाद विश्वविद्यालय (यूओएच) के 22वें दीक्षांत समारोह में अपने संबोधन में शनिवार को कहा, “दीक्षांत समारोह एक प्रमुख मील का पत्थर है जो सीखने से अभ्यास के ट्रैक को बदलता है।” उन्होंने उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में उभरने और भारत को ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था बनाने में अग्रणी होने के लिए विश्वविद्यालय को बधाई दी। उन्होंने कहा,“मुझे विश्वास है कि जब भारत स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाएगा, तब यूओएच हमारे ज्ञान-आधारित समाज के महानतम केंद्रों में से एक होगा। मैं यह भी उम्मीद करता हूं कि हमारे छात्र अपनी शिक्षा को और अधिक सार्थक और उद्देश्यपूर्ण बनाने के लिए समाज को कुछ वापस देंगे।” श्री प्रधान ने कहा कि नवाचार और उद्यमिता भारत को एक आर्थिक महाशक्ति और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था बनने में मदद करेगी। इसके अलावा, मैंने छात्रों को समाज की बेहतरी और शिक्षा को और अधिक सार्थक बनाने के लिए अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्होंने आगे टिप्पणी की, “हैदराबाद को सजावटी मोतियों के शहर के रूप में जाना जाता है जबकि हैदराबाद विश्वविद्यालय बौद्धिक मोती है।” तेलंगाना की राज्यपाल और यूओएच की मुख्य रेक्टर डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा, “जीवन में सफल होने के लिए आपको केवल तीन मंत्र हैं - कड़ी मेहनत, कड़ी मेहनत और कड़ी मेहनत।” उन्होंने छात्रों को अनुसंधान को अपने जीवन का हिस्सा बनाने और स्वामी विवेकानंद द्वारा समर्थित अपनी आंतरिक शक्तियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। यूओएच ने विभिन्न कार्यक्रमों में नामांकित 4800 छात्रों को प्रतिष्ठित डिग्री प्रदान की और 2020, 2021 और 2022 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की, जिसमें 1631 ने व्यक्तिगत रूप से अपनी डिग्री प्राप्त की और बाकी अनुपस्थित रहे। 4800 में से 573 पीएच.डी. विद्वानों और कई छात्रों को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए पुरस्कार और पदक (484) के साथ बधाई दी गई। यह समारोह कोरोना महामारी के कारण तीन साल की अवधि के बाद आयोजित किया गया था। इससे पहले विश्वविद्यालय के चांसलर न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी ने समारोह की शुरुआत की घोषणा की और प्राप्तकर्ताओं को शपथ दिलाई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^