26-Sep-2021 06:56 PM
1558
मकाय, 26 सितम्बर (AGENCY) मकाय में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे महिला वनडे में भारत ने मेज़बान टीम को रोमांचक मुक़ाबले में दो विकेट से हराया और इस जीत के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के चले आ रहे लगातार 26 वनडे मैचों में जीत के वर्ल्ड रिकॉर्ड सिलसिले पर विराम लगा दिया। एक समय आसान जीत की तरफ़ बढ़ रही भारतीय टीम ने इस मैच में भी मेज़बान टीम को कई मौक़े दे दिए थे, लेकिन आख़िरी लम्हों में दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और फिर विनिंग शॉट लगाने वाली झूलन गोस्वामी ने धैर्य के साथ टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। भारतीय महिला वनडे टीम के इतिहास का ये सबसे बड़ा रन-चेज़ है, साथ ही किसी भी टीम का ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ये दूसरा सर्वश्रेष्ठ चेज़ है।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था, भारतीय दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी ने एक ओवर में दो विकेट चटकाते हुए ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके दिए थे। एक समय 87 रनों पर ऑस्ट्रेलिया अपने चार प्रमुख खिलाड़ियों को गंवा चुका था, लेकिन यहां से एक बार फिर बेथ मूनी ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को संकट से उबारा। हालांकि इसमें उनकी मदद भारतीय खिलाड़ियों ने भी की, जब उनको दो-दो जीवनदान दिए। मूनी का बेहतरीन साथ दिया ऐश्ली गार्डनर ने जिन्होंने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। भारत ने इस पारी में कुल पांच कैच छोड़े, जिसका फ़ायदा उठाते हुए मेज़बान टीम ने 50 ओवर में 264/9 रन बनाए। भारत ने 49.3 ओवर में आठ विकेट पर 266 रन बनाकर रोमांचक जीत अपने नाम की।...////...