25-Sep-2021 10:27 PM
6610
नयी दिल्ली, 25 सितंबर (AGENCY) मनोरंजन ऐप शेयरचैट ने मौजूदा टी-20 क्रिकेट सीजन में भारत में नया फीचर लॉन्च किया है। इसके अंतर्गत आगामी क्रिकेट टूर्नामेंटों के लिए आठ भारतीय भाषाओं में स्कोरबोर्ड और हर एक गेंद बाद कमेंटरी को साथ मिलाया जाएगा, जिससे क्रिकेट प्रेमी खेल का शानदार अनुभाव करेंगे।
शेयरचैट अपने ऑडियो चैटरूम फीचर का लाभ उठाते हुए प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ चैटरूम सेशन भी आयोजित कर रहा है। इन खिलाड़ियों में वीरेंदर सहवाग, रविचंद्रन अश्विन, गौतम गंभीर, शिखर धवन, अजित अगरकर और आकाश चोपड़ा शामिल हैं जो सोशल क्रिकेट का पूरा अनुभव प्रदान करेंगे। शेयरचैट ऐप से जुड़े 180 मिलियन यानी 18 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं। इस नए फीचर के जरिए इन सभी लोगों को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के साथ सबसे चहेते और लगातार क्रिकेट टूर्नामेंटों के मैचों, प्रदर्शन और अन्य प्रमुख इवेंटों पर चर्चा में शामिल होने का मौका मिलेगा।...////...