24-Apr-2022 08:07 PM
3933
भावनगर 24 अप्रैल (AGENCY) यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने गुजरात के भावनगर मंडल के भावनगर-बोटाद के बीच अनारक्षित पैसेन्जर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक माशूक अहमद ने बताया कि भावनगर-बोटाद के बीच 29 अप्रैल से एक और दैनिक अनारक्षित पैसेन्जर ट्रेन ट्रेन संख्या 09504/09571 भावनगर-बोटाद-भावनगर चलाने का निर्णय लिया गया है। इनका किराया मेल एक्सप्रेस ट्रेन के अनारक्षित कोच के किराये के बराबर होगा। इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन सं. 09504 भावनगर-बोटाद दैनिक अनारक्षित भावनगर टर्मिनस से प्रतिदिन 11.30 बजे रवाना होगी तथा उसी दिन दोपहर 01.50 बजे बोटाद पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान मार्ग में भावनगर परा, वरतेज, खोडीयार मंदिर, सीहोर, सोनगढ़, बजुद, सणोसरा, धोला, उजलवाव, अलमपर, निंगाला एवं लाठीदड स्टेशनों पर रूकेगी।
इसी तरह ट्रेन सं. 09571 बोटाद-भावनगर दैनिक अनारक्षित बोटाद से प्रतिदिन दोपहर 03.55 बजे रवाना होगी तथा उसी दिन शाम 06.10 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान मार्ग में निंगाला, अलमपर, उजलवाव, धोला, सणोसरा, सोनगढ़, सीहोर, वरतेज एवं भावनगर परा स्टेशनों पर रूकेगी।...////...