05-Aug-2022 08:36 PM
1538
नैनीताल 05 अगस्त (AGENCY) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कहा कि उत्तराखंड एक विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला प्रदेश है और नीति आयोग की दो दिन बाद होने वाली बैठक में वह आयोग के समक्ष प्रदेश की इन्हीं परिस्थितियों व विषमता के आधार पर धन आवंटन की मांग करेंगे।
श्री धामी शुक्रवार को अपने गृह जनपद उधमसिंह नगर के रूद्रपुर के दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये प्रदेश में आने वाले पांच वर्षों में बीस हजार दुधारू पशु क्रय करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत 5300 किसानों को लाभान्वित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के सापेक्ष प्रदेश में अभी तक 2100 दुधारू पशु क्रय कर 600 लोगों को लाभान्वित किया गया है।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसानों की आयु दुगुनी करने में लगी है और इसमें डेयरी विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। अभी तक प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आने वाले समय में इसमें और वृद्धि की जायेगी। दुग्ध उत्पादकों को ग्राम स्तर पर रियायती दरों पर अनुदान के साथ ही संतुलित पशु आहार, पशु स्वास्थ्य सेवा, चारा विकास व पशु स्वास्थ्य सेवा मुहैया करायी जायेंगी।
उन्होंने आगे कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में कृषि के लिये पानी महत्वपूर्ण घटक है और आने वाले समय में सिंचाई की जो भी योजनायें बनायी जायेंगी वह कृषि विभाग के समन्वय से बनायी जायेंगी। कृषकों को कृषि उपकरण मुहैया कराने के लिये प्रदेश में कृषि फार्म मशीनरी बैंक योजना शुरू की गयी है। इस योजना के तहत 80 प्रतिशत अनुदान की सुविधा हैै।
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ईमानदारी से कृषकों व पशु पालकों के साथ एक साझेदार व सहयोगी के रूप में खड़ी है। दुग्ध उत्पादकों की सुविधा के लिये प्रदेश में दुग्ध समितियां व कलेक्शन सेंटर बाने पर जोर दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार दुग्ध मूल्य बढ़ाने की शीघ्र समीक्षा करेगी। साथ ही प्रदेश में 60 पशुपालक एम्बुलेंस भी अगस्त माह में शुरू करेंगे। जो कि घर घर जाकर डिलीवरी देंगे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष वित्तीय वर्ष व चालू वित्तीय वर्ष में दुग्ध उत्पादकों की कुल 4880 लाख रुपये की देनदारी है। इसके लिये सरकार ने 4500 लाख रुपये का प्रावधान किया है जिससे दुग्ध उत्पादकों का सम्पूर्ण देनदारी का भुगतान हो सके।
उन्होंने युवाओं को भी स्टार्टअप योजना के माध्यम से प्राकृतिक खेती का लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 700 स्टार्टअप चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के माध्यम से आज किसानों का पैसा सीधे खाते में आ रहा है। पूरी दुनिया का 40 प्रतिशत डिजिटल ट्रांजेक्शन का काम हमारे देश में हो रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से नौ लाख किसानों के खाते मे डीबीटी के माध्यम से 1390 करोड़ की धनराशि हस्तांतरित की जा चुकी है।
यही नहीं उनकी सरकार किसानों को तीन लाख रुपये व महिला समूहों को पांच लाख रुपये बिना ऋण उपलब्ध करा रही हैं। जैविक खेती को क्लस्टर के आधार पर बढ़ावा दे रहे हैं। प्रदेश में 3900 क्लस्टरों ने काम करना शुरू कर दिया है।
उन्होंने इस मौके पर प्रदेश के 26 सर्वश्रेष्ठ दुग्ध उत्पादकों पुरस्कृत किया जिसमें नैनीताल की गंगा देवी प्रथम, उधमसिंह नगर के गुरू उपदेश देव व श्रीमती हरपाल कौर क्रमश द्वितीय व तृतीय नंबर पर रहे।...////...