जेहादी मॉडयूल की जानकारी देने वाले मुस्लिमों को सरमा ने दिया धन्यवाद
04-Aug-2022 09:22 PM 3578
गुवाहाटी, 04 अगस्त (AGENCY) असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने राज्य में जेहादी मॉडयूल के सक्रिय होने की जानकारी देने वाले सभी अमनपसंद मुसलमानों को गुरुवार को धन्यवाद दिया। श्री सरमा ने संवाददाता सम्मेलन में शांति पसंद मुस्लिम समुदाय के ऐसे लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि इन लोगों की ओर से दी गयी जानकारी के कारण हाल ही में जेहादी मॉडयूल का पर्दाफाश किया जा सका। उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी इस बारे में जानकारी दी, वे सभी अमनपसंद मुसलमान हैं। हिंदू इस कारण से ऐसे मॉडयूल की जानकारी नहीं दे सकते क्योंकि यह मॉड्यूल जिन गांवों में सक्रिय होते हैं, वहां हिंदुओं की पहुंच नहीं है। उन्होंने राज्य के लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आये तो पुलिस को इसकी जानकारी दें। श्री सरमा ने कहा कि बंगलादेश स्थित आतंकवादी संगठन अंसारूल इस्लाम से जुड़े पांच मॉडयूल के राज्य में सक्रिय होने से असम जेहादी गतिविधियों का बड़ा केंद्र बन गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह मॉड्यूल मदरसों से जुड़े हैं, इसलिए उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी मदरसे में कोई इमाम जेहादी शिक्षा दे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि बाहर से आये इमामों के यहां आकर निजी मदरसे बनाकर मुस्लिम युवाओं को जोड़ना एक खतरनाक स्थिति है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^