14-Jul-2023 12:11 PM
7813
रायपुर 14 जुलाई(संवाददाता)दो दिन पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए गए श्री मोहन मरकाम ने आज मंत्री पद की शपथ ली।
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने राजभवन के दरबार हाल में आयोजित कार्यक्रम में श्री मरकाम को मंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत,राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य,गणमान्य लोग तथा राज्य के आला प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
राज्य़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डा.प्रेम साय सिंह टेकाम से कल ही इस्तीफा ले लिया गया था। उनके इस्तीफे से रिक्त हुए पद पर श्री मरकाम को शपथ दिलाई गई। लगभग 55 माह पुराने भूपेश मंत्रिमंडल का यह अन्तिम बदलाव माना जा रहा है।
श्री मरकाम राज्य की कोंडागांव विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक चुने गए है। उनका प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर तीन वर्ष का कार्यकाल पिछले वर्ष ही पूरा हो चुका था,तभी से उनके हटने को लेकर अटकलबाजियां चल रही थी।कल मंत्रिमंडल से हटाए गए डा.टेकाम आदिवासी समाज से आते थे और मरकाम भी आदिवासी समाज से है।...////...