22-Oct-2022 08:13 PM
3003
रायपुर, 22 अक्टूबर(संवाददाता)छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज धनतेरस की शाम बाजार में अचानक पहुंचकर मिट्टी के दिए और पटाखे की खरीददारी की।
श्री बघेल शाम को दीवाली की खरीददारी के लिए राजधानी के प्रसिद्द गोल बाजार पहुंचे।श्री बघेल ने दीवाली मनाने के लिए गोल बाजार में स्थानीय कुम्हारों से मिट्टी के दीये, मटकी, गणेश, लक्ष्मी और सरस्वती की मिट्टी की बनी मूर्ति, ग्वालिन की मूर्ति, मिठाईयां और लाखे नगर स्थित हिन्द स्पोर्टिंग मैदान में लगी दुकानों से फटाखे खरीदे। इस दौरान संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा उनके साथ थे।...////...