बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिला इंडियन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एशोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल
02-Feb-2024 04:17 PM 7293
पटना, 02 फरवरी (संवाददाता) इंडियन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन (इंपा) का प्रतिनिधिमंडल बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिला ,जिसमें उन्होंने बिहार सरकार से राज्य में जल्द से जल्द फिल्म नीति को लागू करने और फिल्मों को सब्सिडाइज्ड करने का आग्रह किया। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व इंपा के अध्यक्ष अभय सिन्हा कर रहे थे, जबकि प्रतिनिधिमंडल में उनके साथ इंपा के कार्यकारिणी सदस्य एवं फ़िल्म मेकर्स कंबाइन के महासचिव निशांत उज्जवल भी मौजूद थे। अभय सिन्हा एवं निशांत उज्जवल ने सम्राट चौधरी से बिहार में फिल्मों के विकास और यहां के कलाकारों को उचित मंच प्रदान करने के लिए फिल्म नीति को यथाशीघ्र लागू करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में रोजगार के भी मौके सृजित होंगे, क्योंकि यहां जब फिल्म में बनने लगेगी, तब बिहार के मनोरम लोकेशन पर शूट करने के लिए बॉलीवुड समेत हर इंडस्ट्री से लोग आएंगे। बिहार के पर्यटन को भी बढ़ावा देने में कारगर साबित होगा। इंपा के प्रतिनिधिमंडल के आग्रह को स्वीकार करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भरोसा दिया कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद इस मामले में अवश्य कार्यवाही होगी और बिहार के पास भी अपनी फिल्म नीति होगी। उन्होंने इंपा के सदस्यों को इसका भरोसा दिलाया।इस अवसर पर भाजपा कला संस्कृति व फ़िल्म विभाग के प्रदेश संयोजक वरुण कुमार सिंह भी उपस्थित थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^