13-Feb-2024 07:45 PM
4198
पटना 13 फरवरी (संवाददाता) बिहार सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दो लाख 78 हजार करोड़ रुपए से अधिक का बजट पेश किया, जिसमें शिक्षा पर सर्वाधिक 52639.03 करोड़ रुपये व्यय का प्रस्ताव है ।
उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 278725.72 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो वित्त वर्ष 2023-24 के 261885.40 करोड़ रुपये से 16840.32 करोड़ रुपये अधिक है। बजट में सबसे अधिक 52639.03 करोड़ रुपये शिक्षा विभाग के लिए प्रस्तावित है । इसमें से 50690.81 करोड़ रुपये राजस्व मद में और 1948.22 करोड़ रुपये पूंजीगत मद के लिए प्रस्तावित है।
श्री चौधरी ने बताया कि बजट में गृह विभाग को 16323.83 करोड रुपये, राज्य की शहरी एवं ग्रामीण सड़कों पर ग्रामीण कार्य विभाग तथा पथ निर्माण विभाग को 15235.11 करोड रुपये, स्वास्थ्य पर 14932.09 करोड रुपये और ग्रामीण विकास पर 14296.71 करोड रुपये व्यय अनुमानित है । इसी तरह ऊर्जा विभाग के अंतर्गत 11422.68 करोड रुपये तथा समाज कल्याण एवं कमजोर वर्गों के पेंशन, आंगनबाड़ी, अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग से संबंधित विभागों में 12377.26 करोड रुपये बजटीय प्रावधान है ।...////...