05-Jul-2023 11:55 PM
2450
पटना 05 जुलाई(संवाददाता) पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की 70 वी जयंती पर उनके भाई पशुपति कुमार पारस और पुत्र चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं ।
स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती पर बुधवार को उनकी कर्मभूमि हाजीपुर में आयोजित समारोह में उनके पुत्र और सांसद चिराग पासवान ने अपने पिता के अधूरे सपना को पूरा करने के लिए हाजीपुर से ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हाजीपुर उनके पिता की कर्मभूमि रही है। उनके पिता की पहचान हाजीपुर से है और हाजीपुर की पहचान भी स्व. रामविलास पासवान से है । इस नाते यहां की धरती से उनका विशेष लगाव रहा है। इसलिए अगला लोकसभा का चुनाव वह यहीं से लड़ेंगे ।
श्री पासवान ने कहा,"हमारे पिता के जाने के बाद आप लोगों ने साथ दिया है। आप लोग अगर नहीं होते तो हम टूट जाते। कुछ लोगों ने हमारी पार्टी और परिवार को तोड़ने के लिए साजिश रची थी । कुछ लोग कहते हैं कि चिराग पासवान हाजीपुर क्यों जाता है। वहां जाकर वह क्या कर लेगा। क्यों नहीं जाएंगे हाजीपुर, हमारी मां है हाजीपुर। मैं हाजीपुर का अंग हूं, हाजीपुर का बेटा हूं।"
जमुई से सांसद चिराग पासवान ने कहा कि स्व.रामविलास पासवान भी चाहते थे कि उनका बेटा चिराग हाजीपुर से चुनाव लड़े। उन्होंने कहा कि हर कोई चाहेगा कि घर का बेटा आगे बढ़े।
उधर स्वर्गीय रामविलास पासवान के छोटे भाई और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने पटना में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में स्वर्गीय पासवान की जयंती मनाई । बाद में जब पत्रकारों ने श्री चिराग पासवान के हाजीपुर से चुनाव लड़ने के ऐलान के बारे में सवाल किया तब उन्होंने कहा, "मैं बड़े भाई रामविलास पासवान को अपना भगवान मानता हूं। वह हाजीपुर को अपनी मां मानते थे। उन्होंने अपने जीते-जी मुझे हाजीपुर में अपना उतराधिकारी बनाया और हाजीपुर से चुनाव लड़ाया। मैं जब तक जीवित रहूंगा हाजीपुर की जनता का सेवा करता रहूंगा।"
श्री पारस ने कहा कि जिस चिराग पासवान को जमुई की जनता ने दो बार सांसद चुना, उस क्षेत्र और वहां की जनता को अब धोखा देकर चिराग क्यों क्षेत्र बदलना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि चिराग पासवान एक ओर तो भाजपा के साथ नजदीकियां दिखाते हैं लेकिन दूसरी ओर वह लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के खिलाफ कुछ भी नहीं बोलते हैं। वह दो नाव की सवारी कर रहे हैं और उनका डूबना तय है।...////...