05-Jul-2023 11:48 PM
3653
मुंबई 05 जुलाई (संवाददाता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने बागी राकांपा विधायकों को उनकी (श्री शरद पवार) तस्वीर का उपयोग करने से मना कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद उनके भतीजे और महाराष्ट्र के नए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बुधवार को अपने चाचा को अपना नेता और गुरु बताया और कहा कि उन्होंने उन्हें (श्री अजित) सब कुछ सिखाया है।
राकांपा में विभाजन की योजना बनाने और राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद अपनी पहली बैठक को संबोधित करते हुए श्री अजीत ने बताया कि कैसे बड़े पवार ने अपनी यात्रा शुरू की और कैसे उन्होंने उनके (अजित) राजनीतिक करियर को प्रभावित किया।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और आपातकाल के बाद उनके दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि देश को एक करिश्माई नेता की जरूरत है। बैठक को सर्वश्री प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, रूपाली चाकणकर और अन्य नेताओं भी संबोधित किया।
उधर, श्री शरद पवार ने वाई.बी. चव्हाण सभागार में बैठक की, जिसमें करीब एक दर्जन विधायकों के अलावा राज्य भर से बड़ी संख्या में पार्टी नेता शामिल हुए।
दावे-प्रतिदावे के बावजूद वरिष्ठ नेताओं ने श्री अजित के पक्ष में विधायकों का आंकड़ा 35 और श्री शरद पवार के खेमे में 18 बताया है, हालांकि असली तस्वीर अभी सामने नहीं आई है।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में राकांपा के पास 53 विधायक हैं और श्री अजित को दल-बदल विरोधी कानूनों के प्रावधानों से बचने के लिए दो-तिहाई यानी कम से कम 36 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता होगी।...////...