बिहार में राहुल की कार में हुई तोड़फोड़: ममता
31-Jan-2024 09:52 PM 1921
बहरामपुर, 31 जनवरी (संवाददाता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दावा किया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की कार में तोड़फोड़ पश्चिम बंगाल में नहीं बल्कि बिहार में हुआ। कांग्रेसी सांसद श्री गांधी की कार में तोड़फोड़ की निंदा करते हुए, सुश्री बनर्जी ने मुर्शिदाबाद जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पता चला है कि बिहार के कटिहार और किशनगंज में उनकी कार पर पथराव किया गया। इसके बाद ही उन्होंने पश्चिम बंगाल में प्रवेश किया। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने कहा,“जब मैं हेलीकॉप्टर में थी तब, मुझे एक संदेश मिला कि श्री राहुल की कार में तोड़फोड़ की गई है। जांच के बाद मुझे पता चला कि बिहार के कटिहार और किशनगंज में उनकी कार में तोड़फोड़ हुई और उनकी टूटी हुई कार पश्चिम बंगाल में दाखिल हुई।” उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसा हो सकता है जब नीतीश कुमार भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हो चुके हैं और हो सकता है कि वहां के लोगों ने अपनी शिकायत व्यक्त करने के लिए प्रतिक्रिया दी हो। सुश्री बनर्जी ने कहा कि हम इस प्रकार की कार्रवाई से इत्तेफाक नहीं रखते और हम इसकी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक मकसद से पश्चिम बंगाल आ सकता है और शांतिपूर्ण रूप से अपना प्रचार कर सकता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^