हेमन्त सोरेन द्वारा दर्ज एफ आई आर फ़र्ज़ी, पुलिस अधिकारी एफ आई आर की करें जाँच: बाबूलाल मरांडी
31-Jan-2024 09:52 PM 3809
रांची, 31 जनवरी (संवाददाता) झारखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एसटी-एससी थाना ने तथाकथिक एफ आई आर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ईडी के कुछ अफसरों के ऊपर एसटी एससी एक्ट के तहत एसटी एससी थाना में एफ आई आर दर्ज किया है। श्री मरांडी ने आज कहा कि हेमन्त सोरेन इतना डरे हुए है कि अपना सुध बुध भी खो चुके है। और जो उनके लिए काम कर रहे है वे भी अपना सुध बुध खो चुके है।एफ आई आर की प्रथम पंक्ति में ही गलतियां है। एफ आई आर के अनुसार हेमंत सोरेन अपने आप को साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र का विधायक बता रहे है लेकिन झारखंड में साहेबगंज नाम का कोई विधानसभा क्षेत्र नही है।कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि एफ आई आर ही फ़र्ज़ी है। क्योंकि हेमन्त सोरेन जी को अपना विधानसभा बरहेट के जगह साहेबगंज बताना, एफ आई आर की फर्जीवाड़ा को बताता है।कहा कि एफ आई आर पूरी तरह से फर्जीवाड़ा है। श्री मरांडी ने कहा कि डीजीपी एवं पुलिस अधिकारी इस एफ आई आर की सत्यता की जांच करें। कि सचमुच में हेमन्त सोरेन ने एफ आई आर किया है या उनके नाम से किसी ने एफ आई आर किया हैं।कहा कि उनके यहां फर्जीवाड़ा का पहले भी रिकॉर्ड रहा है। मुझे स्मरण है शिबू सोरेन जी के समय एक बार 2-3 लोगों को एक जगह टिकट दिया गया और चुनाव लड़ गए थे।बाद में बोला गया कि फॉर्म में फ़र्ज़ी हस्ताक्षर किया गया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^