23-Jan-2022 10:44 PM
2990
पटना 23 जनवरी (AGENCY) बिहार में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 2768 नये कोरोना पॉजिटिव मिले वहीं 4496 संक्रमित स्वस्थ हो गए।
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि पिछले चौबीस घंटे के दौरान एक लाख 52 हजार 135 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 2768 पॉजिटिव की पहचान हुई। इस दौरान 4496 संक्रमित स्वस्थ हो गए। इस तरह बिहार में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर कल के मुकाबले बढ़कर 96.30 प्रतिशत पर पहुंच गयी है।
बिहार में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 17848 रह गई है जबकि कल यह संख्या 19578 थी। इस बीच दो संक्रमितों की मौत हो गई।
विभाग ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में पटना जिले में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 424 मामले सामने आए हैं। इसके बाद बेगूसराय में 252, समस्तीपुर में 193, मुजफ्फरपुर में 125, सहरसा में 121, मधेपुरा में 118, सारण में 113, भागलपुर में 102, पूर्वी चंपारण में 98, मुंगेर और पूर्णिया में 92-92 तथा पश्चिम चंपारण में 86 संक्रमितों की पहचान की गई है। इनके अलावा शेष अन्य जिलों में 50 से कम पॉजिटिव मिले हैं।...////...