बिहार सरकार भी अग्निवीरों को भर्ती में प्राथमिकता देने की घोषणा करे- सुशील मोदी
16-Jun-2022 11:46 PM 5671
पटना 16 जून (AGENCY) बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बिहार सरकार से सेना में सेवा देने वाले अग्निवीरों को भर्ती में प्राथमिकता देने का आज आग्रह करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा कई राज्यों की सरकार ने अग्निवीरों को केंद्रीय सशस्र पुलिस बल और अन्य सेवाओं में प्राथमिकता देने की घोषणा की है, ऐसी ही पहल नीतीश सरकार को भी करनी चाहिए। श्री मोदी ने गुरुवार को छपरा के भाजपा विधायक डाक्टर सीएन गुप्ता के घर पर हमला, वारसलीगंज की विधायक अरुणा देवी की गाड़ी को निशाना बनाने, नवादा के भाजपा कार्यालय में आगजनी और मधुबनी कार्यालय में तोड़फोड़ की घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए युवाओं से अपील की कि वे किसी के बहकावे में आकर सेना की अग्निपथ भर्ती योजना के विरुद्ध आगजनी और राष्ट्रीय सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने जैसी कार्रवाई में शामिल न हों। भाजपा नेता ने कहा कि सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओं की आड़ में सक्रिय असामाजिक तत्वों पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^