मोदी करेंगे एक लाख 41 हजार आवासों का लोकार्पण
15-Jun-2022 10:24 PM 3546
गांधीनगर, 15 जून (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जून को वडोदरा में राज्य के गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों को खुद का घर मुहैया कराने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख 41 हजार आवासों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। राज्य सरकार की ओर से यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्री मोदी वडोदरा में आयोजित ‘गुजरात गौरव अभियान’ कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों की 21,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का अनावरण, शिलान्यास और ई-लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम के दौरान राज्य के गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों को खुद का घर मुहैया कराने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख 41 हजार आवासों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में राज्य के 33 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित एक लाख आवासों का लोकार्पण तथा शहरी क्षेत्रों में 41 हजार आवासों में से 38,071 का लोकार्पण और 2999 आवासों का शिलान्यास किया जाएगा। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अब तक 9.75 लाख आवासों का निर्माण हुआ है। योजना के अंतर्गत अब तक राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में तीन लाख 72 हजार 865 आवासों का निर्माण किया गया है जिनमें से सर्वाधिक दो लाख 93 हजार आवासों का निर्माण 14 आदिवासी बहुल जिलों में ही किया गया है। कोरोना महामारी तथा मानसून की वजह से विलंब होने के बाद एक महीने के अल्पकाल में एक लाख अतिरिक्त आवासों के निर्माण की मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही आवासों के निर्माण कार्य की गहन निगरानी रखी जा रही है। इसके परिणामस्वरूप पिछले कुछ महीनों में ही 90 हजार से अधिक आवासों का निर्माण किया गया है। उधर शहरी क्षेत्रों में 6.24 लाख आवास बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने गुजरात के शहरों और गांवों को झोपड़पट्टी मुक्त बनाने और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों को किफायती मूल्य पर आवास उपलब्ध कराने के उम्दा मकसद के साथ 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) क्रियान्वित की थी। तत्पश्चात गुजरात सरकार ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों को उनके सपनों का घर मुहैया कराने तथा उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के उद्देश्य से 20 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) क्रियान्वित की। प्रधानमंत्री आवास योजना के कारण आज राज्य के लाखों परिवार ‘अपने घर’ में रहने का सुकून महसूस कर रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^