16-Aug-2021 10:01 PM
2402
लखनऊ । उप्र विधानसभा के लिए अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सूबे में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अभी से कमर कस ली है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की योजना के तहत नरेंद्र मोदी सरकार में जगह पाने वाले उत्तर प्रदेश के साथ मंत्री सोमवार से जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले। उप्र के सात सांसद केंद्रीय मंत्री की हैसियत से प्रदेश की जनता का आशीष हासिल करने के प्रदेश के अलग जगहों से जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले हैं। जन आशीर्वाद यात्राओं का समापन 20 अगस्त को होगा। इस दौरान नवनियुक्त सातों मंत्री प्रदेश के 403 में से 120 विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर करीब 3500 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।
भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा पर निकलने के क्रम में लखनऊ के चैधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को पहुंचे मंत्री कौशल किशोर, अजय मिश्रा ‘टेनी’ तथा पंकज चैधरी का जोरदार स्वागत किया गया। योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने इनका स्वागत किया। लखनऊ के मोहनलालगंज से सांसद मंत्री कौशल किशोर आज मोहान व उन्नाव का दौरा करेंगे। लखीमपुर खीरी से सांसद मंत्री अजय मिश्र यहां से हरदोई के लिए निकले जबकि महराजगंज से सांसद पंकज चैधरी ने बस्ती के लिए प्रस्थान किया है।
उधर, केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा की जन आशीर्वाद यात्रा आज ही वृंदावन मथुरा से प्रारंभ हो गई। यात्रा मथुरा जिला व महानगर की कुछ विधानसभाओं से होते हुए आगरा जिला व महानगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर होते हुए 19 को बदायूं में समाप्त होगी। राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल की यात्रा 16 को मध्य प्रदेश के दतिया, ग्वालियर, 17 को राजस्थान के धौलपुर, 18 से 20 तक प्रदेश के फीरोजाबाद, मथुरा और आगरा में निकलेगी। भानु प्रताप वर्मा जनता का आशीर्वाद लेने के लिए 17 को ललितपुर से यात्रा प्रारंभ करेंगे। उनकी यात्रा झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट होते हुए 19 को फतेहपुर में समाप्त होगी। केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल 18 को प्रयागराज से अपनी यात्रा शुरू करेंगी जिसका समापन 19 अगस्त को मीरजापुर में होगा।
Jan Ashirwad Yatra
BJP..///..bjps-jan-ashirwad-yatra-begins-three-union-ministers-set-out-on-a-journey-from-lucknow-311967