21-Jan-2022 08:52 PM
4381
देवास, 21 जनवरी (AGENCY) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सोनकच्छ विधानसभा के बूथ क्रमांक 25 चिड़ावद में बूथ विस्तारक योजना का शुभारंभ किया और विस्तारक के रूप में बूथ समिति की बैठक ली।
श्री चौहान जिले के चिड़ावद के बूथ क्रमांक 25 में बूथ समिति की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने बूथ अध्यक्ष का संगठन एप्प पर डिजिटल वेरिफिकेशन किया। इसके उपरांत राशन दुकान का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं देखीं तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही सुरेश सिद्धनाथ के घर पहुंचकर दुकान का उद्घाटन किया। उसके बाद दत्त मंदिर में दर्शन कर हितग्राही कंवरलाल के घर भोजन किया।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए चिड़ावद में खेल मैदान और सीएम राइज स्कूल बनाने तथा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बेटियों के लिए विशेष तौर पर लाडली लक्ष्मी योजना बनाई थी। अब बालिकाओं को कॉलेज जाने के लिए 25 हजार रुपये और दिया जाएगा। उन्होंने स्व सहायता समूह की कई महिलाओं को चेक एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए और कहा कि गरीब परिवारों की आमदनी बढ़ाने के लिए स्व सहायता समूहों के माध्यम से योजनाएं बनाई जा रही हैं, जिन पर कार्य चल रहा है।
उन्होंने कहा कि मेरी बहनें 800 करोड़ का काम कर रही हैं और इन्हें हर तरह का काम मिल रहा है। अब ये बहनें बांस का काम शुरू कर रही हैं, जिससे इनकी आमदनी और बढ़ेगी। श्री चौहान ने कहा कि क्षेत्र में अच्छी शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हम चिड़ावद में सीएम राइज़ स्कूल शुरू कर रहे हैं, जिसका भवन 16 करोड़ की लागत से बनेगा। इसमें सब तरह की व्यवस्थाएं होंगी और आसपास के छात्र छात्राएं यहां पढ़ने आएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने यहां खेल मैदान के लिए कलेक्टर से सरकारी जमीन देखने को कहा है।
श्री चौहान ने लोगों से कोविड अनुरूप व्यवहार करने तथा वैक्सीन जरूर लगवाने का आग्रह करते हुए कहा कि इसके कारण सभी तरह की गतिविधियां बंद हो जाती हैं और इसका असर सरकार के खजाने पर भी पड़ता है। लेकिन इस दौर में भी लोगों की रोजी-रोटी चलती रहे, उसका इंतजाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देवास में बांस के फर्नीचर बनाए जा रहे हैं। कंपनियां बांस लगवाएंगी। उन कंपनियों से बातचीत चल रही है। कंपनी प्रति जीवित बांस के हिसाब से भुगतान करेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे भी किसान हैं और उन्होंने भी सब किया है। अब हम इस क्षेत्र में प्राकृतिक खेती की भी शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व विधायक राजेन्द्र वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, विधानसभा प्रभारी गौतम सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ केलोदिया शिवराज सिंह गोहिल, राम सोनी एवं समस्त मंडल के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।...////...