04-Oct-2021 04:29 PM
7436
नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है लेकिन बजट 20 हजार रुपये से भी कम है, तो भी बाजार में ढेरों अच्छे ऑप्शन मौजूद हैं। कई लोग मल्टीपल ऑप्शन के बीच कंफ्यूज हो जाते हैं कि किसे खरीदना सही रहेगा। अगर आप भी कंफ्यूज हो रहे हैं, तो हमने 20 हजार रुपये से कम बजट के 5 बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट तैयार की है, जिसमें बड़ा डिस्प्ले-कैमरा-बैटरी सबकुछ मिलेगा।
Redmi Note 10 Pro Max
रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स भारत में 20,000 रुपये से कम में उपलब्ध सबसे अच्छे स्मार्टफोन में से एक है। स्मार्टफोन को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, लेकिन यह अभी भी खरीदने के लिए एक शानदार ऑप्शन है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है। Amazon और Flipkart सेल के दौरान इसे बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। फोन के मेन हाइलाइट्स में 6.67-इंच का डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G, 108-मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सिस्टम, 5020mAh की बैटरी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट समेत बहुत कुछ शामिल है।
iQOO Z3
iQOO Z3 स्मार्टफोन भी 20000 रुपये से कम में उपलब्ध एक अच्छा ऑप्शन है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 17,990 रुपये है, जो इसके बेस 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। फोन के मेन हाइलाइट्स में 6.58-इंच का डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर, 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 64-मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सिस्टम, 4400mAh की बैटरी और बहुत कुछ शामिल है।
branded smartphones..///..buy-these-top-5-branded-smartphones-under-20-thousand-rupees-display-camera-battery-all-strong-321393