चालू वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष कर संग्रह 13.68 लाख करोड़ के पार
17-Mar-2022 08:20 PM 2613
नयी दिल्ली 17 मार्च (AGENCY) चालू वित्त वर्ष में 16 मार्च तक प्रत्यक्ष कर संग्रह 1363038.3 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में संग्रहित 918430.5 करोड़ रुपये की तुलना में 48.41 प्रतिशत अधिक है। आयकर विभाग ने आज यहां जारी बयान में बताया कि 16 मार्च तक संग्रहित शुद्ध प्रत्यक्ष कर वित्त वर्ष 2019-20 में संग्रहित 956550.3 करोड़ रुपये की तुलना में 42.50 प्रतिशत अधिक है। 16 मार्च तक संग्रहित शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 1363038.3 करोड़ रुपये में कार्पोरेशन कर (सीआईटी) 719035 करोड़ और प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) सहित व्यक्तिगत आयकर 640588.3 करोड़ रुपये शामिल है। 16 मार्च तक 1363038.3 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष कर संग्रहित हुआ है जबकि इसका बजट अनुमान 11.08 लाख करोड़ रुपये और पुनरीक्षित अनुमान 12.50 करोड़ रुपये है। 16 मार्च तक सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 15503642.2 करोड़ रुपये रहा है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 1120638.6 करोड़ रुपये। वर्ष 2019-20 में यह 1134706.3 करोड़ रुपये रहा था। चालू वित्त वर्ष में 16 मार्च तक समग्र अग्रिम कर संग्रह 662896.3 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में संग्रहित 440281.4 करोड़ रुपये की तुलना में 50.56 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्त वर्ष में अब 187325.9 करोड़ रुपये के रिफंड भी जारी किये जा चुके हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^