चार साल में भाजपा नेता कुछ नहीं कर पाने पर अब माहौल खराब करने में लगे हैं-गहलोत
11-Apr-2022 11:19 PM 3556
जयपुर 11 अप्रैल (AGENCY) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर जानबूझकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा चार साल तक विपक्ष के रूप में भूमिका अदा नहीं कर पाई और अब आगामी चुनाव के मद्देनजर घबराकर ऊपर से इनको इशारा किया गया है कि तनाव पैदा एवं माहौल खराब कर, हिंदू-मुस्लिम को लेकर ऐसा ध्रुवीकरण किया जाए ताकि चुनाव में कामयाब होने का अवसर बढ़ जाए।श्री गहलोत आज मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता जानबूझकर राजनीति कर रहे हैं, क्योंकि राजस्थान में चुनाव आ रहे हैं और इनको ऊपर से इशारा है। राजस्थान में चार साल तक तो विपक्ष निकम्मा रहा, विपक्ष के रूप में भूमिका अदा नहीं कर पाया, हमारी कमियां भी होंगी उनको उजागर करते, उसके बजाय ये लोग तो सरकार गिराने में लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि इसलिए जब चार साल कुछ नहीं कर पाए, एक के बाद एक अच्छे बजट आ रहे हैं तो उससे घबराकर ऊपर से इनको इशारा किया गया है कि अब आपके पास एक ही रास्ता बचता है कैसे आप तनाव पैदा करो, किस प्रकार माहौल खराब करो, हिंदू-मुस्लिम को लेकर ऐसा ध्रुवीकरण करो जिससे चुनाव में कामयाब होने का अवसर बढ़ जाए।मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता इस बार इनको कामयाब होने नहीं देगी क्योंकि शानदार कल्याणकारी योजनाएं हैं स्वास्थ्य को लेकर, शिक्षा को लेकर, पानी, बिजली, सड़कें, सोशल सिक्योरिटी, शानदार बजट पेश किए गए हैं और गुड गवर्नेंस हो रही है। मुझे विश्वास है कि इस बार जनता इनको जवाब करारा देगी।उन्होंने कहा कि हिंसा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी यह प्रधानमंत्री के मुंह से पूरा देश सुनना चाहता है, उसके अभाव में जगह-जगह हिंसा हो रही है, तनाव हो रहा है, मैं समझता हूं कि वो देशहित में नहीं है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^