12-Apr-2022 10:45 PM
6349
बाड़मेर 12 अप्रैल (AGENCY) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर तानाशाह सरकार होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह वोट बैंक एवं तुष्टीकरण की नीति के कारण जानबूझकर हिंदू समाज की आस्था एवं स्वाभिमान पर चोट कर रही है।
श्री चौधरी बाड़मेर जिले में पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान आज यह बात कही। उन्होंने प्रदेश में कमजोर कानून व्यवस्था एवं हिंदू पर्व पर धारा 144 लगाये जाने की आलोचना करते हुए कहा कि यहां शोभायात्राओं पर पाबंदी है, घरों पर धार्मिक ध्वज नहीं लगा सकते, छतों पर शोभायात्रा नहीं देख सकते, गानों पर भी पाबंदी है, यह सब राजस्थान में हो रहा है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान ने अपने इतिहास में ऐसी तानाशाह सरकार कभी नहीं देखी। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से कांग्रेस की इस तालिबानी सोच का वोट की चोट के माध्यम से करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच एक वर्ग विशेष का ख्याल रखने तक सीमित है वहीं केंद्र की मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ सभी वर्गों के कल्याण को लेकर काम कर रही है।
श्री चौधरी अपने दौरे के दौरान ग्राम पंचायत मूंगड़ा में सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। बालोतरा में रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान द्वारा भारत रत्न ड़ा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित किये गए रक्तदान शिविर में सम्मिलित होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि बाबा साहेब के पदचिह्नों पर चलकर मोदी सरकार दशकों से विकास से वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित भाव से कार्यरत है। उन्होंने कहा कि भारत गत कई वर्षों से कुशल नेतृत्व के अभाव से ग्रसित रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल में यह स्पष्ट कर दिया है कि केंद्र सरकार का लक्ष्य एवं प्राथमिकता भारत का नवनिर्माण है। केंद्र सरकार की प्राथमिकता भारत के वंचित, शोषित, निर्धन व पिछड़े भारतवासियों का उत्थान है जो किन्हीं कारणोंवश विकास से वंचित रहे।
उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की, जिनमें उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ आदि योजनाएं शामिल है।...////...