30-Oct-2022 05:24 PM
3675
इस्लामाबाद 30 अक्टूबर (संवाददाता) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उम्मीद जतायी है कि मंगलवार को उनकी चीन यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंध व्यापार और व्यापारिक संबंध और मजबूत होंगे।
श्री शरीफ ने चाइना ग्लोबल टेलीविज़न नेटवर्क (सीजीटीएन) को दिए साक्षात्कार में कहा , “ मुझे उम्मीद है इस यात्रा से निश्चित रूप से व्यवसाय , व्यापार और चीन के साथ हमारे रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने में मदद मिलेगी।”
श्री शरीफ एक नवंबर को चीन की आधिकारिक यात्रा पर जाने वाले हैं। अप्रैल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली चीन यात्रा होगी।
उल्लेखनीय है कि चीन की राजधानी बीजिंग में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के समापन के बाद चीन का दौरा करने वाले विदेशी नेताओं के पहले जत्थे में श्री शरीफ शामिल हैं।
उन्होंने कहा, “मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह जानकर बहुत खुशी हुई कि मैं दुनिया के उन पहले नेताओं में से एक हूं, जो मेरे बहुत प्यार और मित्र देश चीन का दौरा कर रहे हैं। यह दिखाता है हमारी दोस्ती की गहराई और हमारी समझ तथा हमारे बंधन की ताकत कितनी मजबूत है।...////...