20-Feb-2022 10:24 PM
3724
वास्को, 20 फरवरी (AGENCY) जमशेदपुर एफसी ने शानदार जीत से हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 की अंक तालिका के शीर्ष चार पर बने रहकर सेमीफाइनल की अपनी संभावनाओं को मजबूत कर लिया है। जमशेदपुर ने रविवार को वास्को डे गामा स्थित तिलक मैदान स्टेडियम में खेले गए लीग मुकाबले में दो बार की पूर्व चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को 4-1 से हरा दिया। जमशेदपुर के स्थानापन्न मिडफील्डर मोहम्मद मोबाशिर रहमान को शानदार प्रदर्शन के लिए हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।
अपनी नौवीं जीत से जमशेदपुर अंक तालिका में एक स्थान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। कोच ओवेन कोयले की टीम 16 मैचों नौ जीत और चार ड्रा से 31 अंक जुटा चुकी है। वहीं, चेन्नइयन अपनी आठवीं हार के कारण सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गई है। अतंरिम कोच साबिर पाशा की देखरेख में खेल रही चेन्नइयन 18 मैचों में पांच जीत और पांच ड्रा से 20 अंक ही हासिल कर सकी है।
मैच का पहला गोल 23वें मिनट में आया, जब मिडफील्डर रित्विक दास ने जमशेदपुर एफसी को 1-0 की बढ़त दिला दी। 33वें मिनट में विंगर बोरिस सिंह ने गोल करके जमशेदपुर की बढ़त को 2-0 कर दिया। 40वें मिनट में डैनियल चीमा चुक्वु भी जमशेदपुर की गोल पार्टी में शामिल हो गए और उनकी टीम 3-0 की बढ़त पर आ गई।
46वें मिनट में सेंटर-बैक दीपक देवरानी के आत्मघाती गोल से जमशेदपुर की बढ़त 4-0 की हो गई। बॉक्स के बाहर से ग्रेग स्टीवर्ट ने ताकतवर शॉट लगाया और गेंद दीपक से डिफ्लेक्ट होकर गोलपोस्ट के अंदर चली गई जबकि गोलकीपर देबजीत के पास गेंद को रोकने को कोई मौका नहीं था। 62वें मिनट में चेन्नइयन के लिथुआनियाई स्ट्राइकर नेरिस वाल्सकिस ने रिबाउंड पर सांत्वना गोल करके स्कोर 1-4 कर दिया।...////...