11-Mar-2022 09:09 PM
4825
मुंबई,11 मार्च (AGENCY) महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने शुक्रवार को छत्रपति संभाजी महाराज के स्मृति दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
श्री पवार ने कहा कि संभाजी महाराज ने राजमाता जीजाऊ मानसाहब की विरासत और छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों को कुशलतापूर्वक आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के उत्थान के लिए छत्रपति संभाजी महाराज का स्वाभिमानी विचार प्रेरक है।
स्वराज्यरक्षक संभाजी महाराज ने महाराष्ट्र को साहस, स्वाभिमान, आत्मनिर्णय और प्रगतिशील सोच दी। उनका संघर्षपूर्ण जीवन हम सभी के लिए ऊर्जा का स्रोत है। कुशल शासन और युद्ध रणनीति के साथ-साथ उन्होंने बुद्धभूषण, नखशिख, नायकाभिड़, सत्सतक जैसी पुस्तकें लिखीं।
श्री पवार ने कहा कि उन्होंने बहादुरी से उस संकट का सामना किया जो छत्रपति शिवाजी महाराज के बाद स्वराज्य पर आया था।...////...