चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को किया खारिज
24-Jul-2025 09:43 PM 8255
नयी दिल्ली 24 जुलाई (संवाददाता) चुनाव आयोग ने कर्नाटक में पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान गड़बड़ी किए जाने के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों को निराधार और धमकी भरा बताया है। आयोग ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि कुछ तथ्यों को सभी भारतवासियों को जानना चाहिए। उसके अनुसार, कर्नाटक की मतदाता सूची को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 24 के अंतर्गत जिला मजिस्ट्रेट या मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष एक भी अपील दायर नहीं की गयी जो एक वैध कानूनी उपाय था। आयोग ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया को लेकर दायर 10 चुनाव याचिकाओं में से एक भी चुनाव याचिका हारने वाले किसी भी कांग्रेस उम्मीदवार द्वारा दायर नहीं की, जबकि यह जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 80 के तहत उपलब्ध एक कानूनी उपाय था। आयोग कहा “वह यह सोचने पर मजबूर है कि इस प्रकार के आधारहीन और धमकीपूर्ण आरोप मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ अब क्यों लगाये जा रहे हैं?” श्री गांधी ने आज आरोप लगाया था कि आयोग संवैधानिक जिम्मेदारियों को निभाने में विफल रहा है और उसने कर्नाटक में चुनावी गड़बड़ी होने दी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग वैसे काम नहीं कर रहा है जैसा उसे करना चाहिए। श्री गांधी ने आरोप लगाया, “सच तो यह है कि चुनाव आयोग अपना काम ठीक से नहीं कर रहा है। अब हमारे पास कर्नाटक में एक सीट पर चुनाव आयोग द्वारा गड़बड़ी करने की अनुमति देने से 90 प्रतिशत नहीं, बल्कि शत-प्रतिशत ठोस सबूत हैं।” श्री गांधी ने कर्नाटक की एक सीट पर बड़े पैमाने पर मतदाता पंजीकरण में अनियमितता और मतदाताओं का नाम हटाये जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “हम चुनाव आयोग को संदेश देना चाहते हैं कि अगर आपको लगता है कि आप बच निकलेंगे तो आप गलत सोच रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^