18-Jan-2022 11:53 PM
1391
नयी दिल्ली, 18 जनवरी ( वार्ता ) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे और शेष चरणों पर पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर मंथन के लिए आज यहां भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) कोर समिति की बैठक हुई।
इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा उत्तर प्रदेश संगठन प्रभारी राधा मोहन सिंह समेत कोर समिति के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में शेष चरणों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों के अलावा गठबंधन सहयोगियों अपना दल और निषाद पार्टी के साथ सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा हुई।
उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक सोमवार शाम को भी हुई थी, जिसमें प्रत्याशियों के अलावा चुनाव प्रचार की योजनाओं पर भी चर्चा की गई।
माना जा रहा है कि भाजपा के साथ सहयोगी दलों 'अपना दल' को 10 से 12 जबकि 'निषाद पार्टी' को 15 से 17 सीटें देने पर सहमति बनी है।
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुधवार को होने जा रही है जिसमें उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगेगी।...////...