एनटीपीसी ने रिपब्लिक ऑफ क्यूबा में 900 मेगावॉट के सौर पीवी पार्क के निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित की
18-Jan-2022 10:06 PM 5476
नयी दिल्ली, 18 जनवरी (AGENCY) देश की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत कंपनी एनटीपीसी ने रिपब्लिक ऑफ क्यूबा में सौर पीवी पार्क के निर्माण के लिए डेवपलर्स से निविदा आमंत्रित की है। एनटीपीसी के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि आईएसए इंटरनेशनल सोलर अलायन्स (आईएसए) की कॉर्पोरेट साझेदार एनटीपीसी को क्यूबा सरकार द्वारा 900 मेगावॉट के सौर पीवी पार्क के लिए प्राथमिक साझेदार के रूप में चुना गया है। एनटीपीसी और यूनियन इलेक्ट्रिका डे क्यूबा (यूएनई) क्यूबा में 900 मेगावॉट के सौर पीवी पार्क के निर्माण के लिए मिलकर काम करेंगे। क्यूबा सरकार ने अपने ऊर्जा एवं खान मंत्रालय (एमआईएनईएम) के माध्यम से क्यूबा के सभी 15 प्रान्तों में 175 स्थानों में फैले 900 मेगावॉट सौर पीवी पार्कों के लिए आईएसए का सहयोग प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि आईएसए प्रोग्राम- 6 के तहत एनटीपीसी, चुनाव प्रक्रिया, परियोजना के समझौते के हस्ताक्षर तथा परियोजना की शुरूआत से लेकर इसके पूरा होने तक यूएनई और एमआईएनईएम को पूरा सहयोग प्रदान करेगी। नौ सौ मेगावॉट की यह परियोजना, 2100 मेगावॉट की सौर परियोजना का एक हिस्सा है, जिसके कार्यान्वयन के द्वारा क्यूबा ने ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कटौती लाने का लक्ष्य तय किया है। इससे सालाना उत्पादन के 2400 मेगावॉट प्रति घण्टा प्रति मेगावॉट तक पहुंचने की उम्मीद है। क्यूबा सौर ऊर्जा तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए संधि आधारित संगठन इंटरनेशनल सोलर अलायन्स (आईएसए) का सदस्य देश है, इस संगठन में 101 से अधिक हस्ताक्षरकर्ता देश हैं जिनमें से 80 देशों ने अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के माध्यम से डेवपलर के चुनाव के साथ फ्रेमवर्क मेगावॉट सौर पीवी परियोजना की पुष्टि की है। रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन निविदा प्रक्रिया मार्च 2022 से शुरू होकर मई 2022 तक जारी रहेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^