30-Jan-2022 07:58 PM
4404
नयी दिल्ली, 30 जनवरी (AGENCY) कांग्रेस पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच सोमवार को कमरतोड़ महंगाई, किसानों एवं बेरोजगारों के मुद्दे तथा सैनिकों की समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी की घेराबंदी करेगी और इन मुद्दों पर उससे सवाल करेगी।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रणव झा ने आज यहां बताया कि उसके प्रमुख नेता कल इन राज्यों में जाएंगे और मीडिया के माध्यम से सरकार से जनता के मुद्दों पर जवाब मांगेगे। कांग्रेस नेता इस दौरान महंगाई को लेकर तथ्यों के साथ केंद्र सरकार को ज़िम्मेदार ठहराते हुए ‘महंगाई भाजपा लाई’ पुस्तिका का भी विमोचन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला लखनऊ, छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री़ भूपेश बघेल चंडीगढ़, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान गोवा, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जालंधर, राजस्थान के पूर्व उपमुख्मंत्री सचिन पायलेट देहरादून, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत तथा पूर्व सांसद रंजीता रंजन वाराणसी तथा हार्दिक पटेल मेरठ मे संवाददाताओं को संबोधित करेंगे।
पार्टी ने कहा, “देशवासी महंगाई से त्रस्त हैं और भाजपाई मस्त हैं। बढ़ती कीमतों और गिरती आय के डबल डोज़ ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। कमरतोड़ कीमतों ने परिवारों का बजट बिगाड़ दिया है। भाजपा ने ‘अच्छे दिनों’ का गगनचुंबी झूठ परोस कर वोट ले लिये और आसमान छूती महंगाई का ज़हर लोगों के जीवन में घोल दिया है।”
कांग्रेस इस मौक़े पर पत्रकारों के माध्यम से जनता को बताएगी कि किस तरह भाजपा राज में ‘थोक महंगाई’ 12 साल के उच्चतम स्तर पर पहुँची, पेट्रोल-डीज़ल से सात साल में जनता की जेब से 24 लाख करोड़ लूटे गए, रेल यात्री भाड़ा 205 प्रतिशत बढ़ाया गया और इस साल एक जनवरी से कैसे आम जीवन के इस्तेमाल कपड़े, जूते, बच्चों की किताबें, ए टी एम से पैसे निकलना, एप से ऑटो बुक करना और खाना ऑर्डर करना और महंगा कर दिया।...////...