योगी आदित्यनाथ की फर्जी ईमेल आईडी और जाली हस्ताक्षर बनाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
30-Jan-2022 07:52 PM 7732
नयी दिल्ली, 30 जनवरी (AGENCY) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फर्जी ईमेल आईडी बनाने और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (पीएसयू) से लाभ लेने के लिए उनका जाली हस्ताक्षर बनाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मनोज कुमार सेठ के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ (आईएफएसओ) ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निजी सचिव राजभूषण सिंह रावत से शिकायत मिली थी कि कुछ अज्ञात लोग योगी आदित्यनाथ की एक फर्जी ईमेल आईडी बनाकर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ओएनजीसी और गेल इंडिया सहित सार्वजनिक उपक्रमों को ईमेल और जाली पत्र भेजे है। शिकायतकर्ताओं ने श्री आदित्यनाथ के जाली हस्ताक्षर वाले स्कैन किए गए पत्रों को संलग्न किया हुआ था ।शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। जांच के दौरान फर्जी ईमेल आईडी योगीआदित्यनाथ.एमपीएटदारेटजीमेल.कॉम की पहचान की गई और फर्जी ईमेल के उद्देश्य को समझने के लिए ईमेल की सामग्री का विश्लेषण किया गया। आईपी ​​एड्रेस का विश्लेषण और ह्यूमन इंटेलिजेंस के जरिए आरोपी की पहचान हुई। आईएफएसओ के उप दिल्ली अधिक्षक केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि सेठ को यह पता लग गया था कि विज्ञापन का लाभ हासिल करने की उनकी योजना सफल नहीं हुई है। पुलिस से बचने के लिए वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। अखिरकार पुलिस ने शुक्रवार को उसे भुवनेश्वर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह एक स्वतंत्र पत्रकार है। उसे फर्जी ई-मेल आईडी के जरिए अपने स्थानीय समाचार पत्रों के पक्ष में विज्ञापन समर्थन लेने के लिए जाली पत्र तैयार किए थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^